रील संस्कृति अपनाने की बजाय रोल मॉडल बनें युवा : डॉ. संजय माहेश्वरी

 














गोरखपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा महोत्सव के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. संजय माहेश्वरी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे रील संस्कृति से बाहर निकलकर रोल मॉडल बनें।

डॉ. संजय माहेश्वरी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि स्वामी जी को केवल भाषणों या सोशल मीडिया तक सीमित न रखकर अपने जीवन का आदर्श बनाना चाहिए। कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र का अध्ययन कर उनके विचारों को व्यवहार में उतारना ही राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजन की सार्थकता होगी।

मुख्य वक्ता भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन. सिंह ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। यदि युवा स्वस्थ, अनुशासित एवं नैतिक मूल्यों से युक्त हों, तो वही सशक्त भारत की मजबूत नींव रख सकते हैं। उन्होंने युवाओं से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े डॉ. अश्विनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव से जुड़कर ही युवा समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन में सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद, शारीरिक सक्रियता और संतुलित जीवनशैली अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर राज्य, मंडल एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रासेयो स्वयंसेवकों को डॉ. संजय माहेश्वरी एवं डॉ. जीएन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धनंजय पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न रासेयो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय, कविता साहनी, सुमन यादव, अनिल कुमार, धीरज्ञ कुमार, रवि निषाद, डॉ. अमीत कुमार, रश्मि झा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय