लखनऊ में चाहिए आशियाना तो एलडीए ही आना

 


लखनऊ, 05 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ में चाहिए आशियाना तो एलडीए ही आना, उक्त स्लोगन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष की स्वीकृति से ऐशबाग हाईट्स के दो बीएचके, तीन बीएचके फ्लैटों की बिक्री आरम्भ हो गयी है। फ्लैट की कीमत को पचपन लाख पच्चासी हजार रुपये से शुरु किया गया है।

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि ऐशबाग हाईट्स को पुराने लखनऊ के लोगों के लिए विशेष रुप से बनाया गया है। जो लोग ग​ली के मकान से निकलकर खुले वातावरण में छत की तलाश कर रहे है, ऐशबाग हाईट्स उन्हीें के लिए है। ऐशबाग हाईट्स में क्लब हाउस, ओपन व कवर्ड पार्किंग, लॉन, प्ले एरिया, दुकानें भी दिये जा रहे है। इसके साथ ही फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों को बैंक लोन की सुविधा भी दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र