शहर में एलडीए का बड़ा एक्शन, आठ व्यवसायिक निर्माण कार्यों को किया सील

 


लखनऊ, 07 अगस्त (हि. स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को शहर के आठ व्यवसायिक निर्माण कार्यों को सील कर दिया। ये व्यवसायिक निर्माण कार्य बिना नक्शा पास या फिर तय नक्शा के अतिरिक्त निर्माण के कारण कार्यवाही के दायरे में आ गए।

एलडीए के जोन तीन क्षेत्र में पारा इलाके श्याम बहादुर, अशोक चौरसिया, आलोक कुमार के तीन व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया। कैसरबाग के एक अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किया गया। जोन छह में यह निर्माण कार्य नौशाद का हो रहा था, जिसे पूर्व में नोटिस दिया गया था।

एलडीए ने आज सर्वाधिक व्यवसायिक निर्माण को गोमती नगर में सील किया। जोन एक के अंतर्गत लक्ष्मी नारायण गुप्ता, शिल्पी गुप्ता और पंकज जायसवाल के तीन व्यवसायिक निर्माण सील किए गए। वहीं, विजय भूषण तिवारी का व्यवसायिक निर्माण दूसरी बार सील किया गया। श्री तिवारी के यहां पहली बार सील की गई कार्रवाई के बाद पुनः निर्माण कार्य शुरू हो चुका था। जिस पर दृष्टि पड़ने पर एलडीए के अधिकारी कार्यवाही के लिए बाध्य हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र