मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कचहरी में जन सुविधा केंद्र निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
—कचहरी परिसर में 23.42 लाख की लागत से बनेगा जन सुविधा केंद्र
वाराणसी, 21 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने गुरूवार को विधायक निधि योजना में वर्ष (2023-24) से कचहरी परिसर में 23.42 लाख की लागत से जन सुविधा केन्द्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जन सुविधा केंद्र बन जाने से कचहरी आने वाले वादकारियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने निर्माण कार्य कराने वाली संस्था ग्रामीण अभियंत्रण को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुविधा केंद्र का कार्य शीघ्र युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा करायें।
इस दौरान सेंट्रल बार के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रभु नारायण पांडेय, सेंट्रल बार के महामंत्री अधिवक्ता शशिकांत दूबे, नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता मुरलीधर सिंह, महामंत्री अधिवक्ता सुरेंद्र पांडेय,अरविंद सिंह,अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्या, पार्षद संजय जायसवाल संदीप रघुवंशी, राजेंद्र मौर्या, पूर्व पार्षद रोहित मार्या, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत