एकमुश्त योजना में शिथिलता मामले में पांच अभियंताओं के वेतन रोके
- क्षेत्र में बेहद खराब परफॉर्मेंस करने वाले मीटर रीडर को हटाया जाए
झांसी, 30 नवंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा गुरुवार को की। उन्होंने पूर्व में दिए निर्देश शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न होने पर अधीक्षण अभियंता को फटकारते हुए अब तक किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कार्यशैली में सुधार के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना का निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित होने वाले कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को कैंप की जानकारी मिल सके और वह ओटीएस योजना का लाभ उठा सके।
उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा करते हुए एमएलपीएच, मेडिकल कॉलेज, हंसारी, नगरा, नंदनपुरा क्षेत्र के अवर अभियंताओं द्वारा शिथिल पर्यवेक्षंण और असंतोषजनक कार्य करने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरडीएसएस सहित अन्य विभागीय योजनाओं में किए जाने वाले कार्यों की पत्र के माध्यम से सांसद व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता से अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आरडीएसएस की असंतोषजनक प्रगति होने पर शासन को पत्र लिखे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फीडर वाइफरकेशन एवं उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की प्रस्ताव प्राथमिकता से सांसद एवं विधायक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओवरलोडिंग समाप्त करने के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्य शुरू किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए सभी फीडरों पर संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति का रोस्टर चस्पा कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं पर किसी भी प्रकार का तर्क स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में बेहद खराब परफॉर्मेंस करने वाली मीटर रीडर को तत्काल हटाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग जिले में कहीं कार्यरत ना रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में लाइन लॉसेस को कम किए जाने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को विद्युत बिल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी विद्युत उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर सकें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जनता व जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रहे, जिससे समस्याओं का निस्तारण करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें। 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मनोज अग्रहरि, अधीक्षण अभियंता नगरीय चंद्रजीत प्रसाद, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम डी. यादुवेंद्र, अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रथम शैलेंद्र कटियार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण