कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

 


जौनपुर,12 अगस्त (हि.स.)। अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले, पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा की नेतृत्व में हजारों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रमण कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि तहसील के एक अधिवक्ता द्वारा अपने खेत की धारा 24 की पैमाइश और पथरकड़ी करवायी। इसकेे बावजूद विपक्षियों से मिलकर थाना अध्यक्ष द्वारा विपक्षी केप्रार्थना पत्र पर अधिवक्ता को धारा 151 में चालान कर दिया।

उन्हाेंने कहा कि दूसरी तरफ सिकरारा थाना अंतर्गत अधिवक्ता चंद्र प्रकाश दुबे की घर में घुसकर दबंगों द्वारा प्रहार कर घायल किया गया। जिनका इलाज और मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अधिवक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जब तक इनका स्थानांतरण नहीं होता, तब तक हम लोग इसी तरह से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा