केंद्रीय कानून मंत्री से हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर मिले गुरप्रीत सिंह दुआ
मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर लालबाग मुरादाबाद के प्रधान गुरप्रीत सिंह दुआ ने आज भारत सरकार में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर मुरादाबाद में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गुरप्रीत सिंह दुआ ने केंद्रीय कानून मंत्री को बताया कि आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए मुरादाबाद में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करना न्याय संगत होगा। इसी मांग को लेकर बीते 17 दिसम्बर को मुरादाबाद बंद किया गया था। यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थापित होने से उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल, मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल की जनता को न्याय पाने लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल