बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का स्वर्णिम काल रहा पिछला एक साल : प्रो. मुकेश पाण्डेय
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर कुलपति ने किया हवन
झांसी, 27 अगस्त (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने अपने स्थापना काल से 49 वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर प्रशासन भवन के प्रांगण में हवन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के साथ अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओ ने पूजा पाठ एवं हवन में सहभागिता की। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में पिछला एक वर्ष स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाएगा।
कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने नैक का सर्वोत्तम ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त किया। पीएम उषा के साथ ही मेरू एवं एनआईआरएफ में उच्च स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय ने देशभर के 25 विश्वविद्यालय में चयनित होते हुए 100 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त किया। नेक का सर्वोत्तम ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षक अब तक 1.04 करोड़ के प्रोजेक्ट प्राप्त कर चुके हैं। मिलेट्स के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देते हुए 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर छात्र-छात्राओं को मिलेट्स के मिष्ठान का वितरण किया जा रहा है। लगभग 100 से अधिक एमओयू विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ किए गए हैं। पहली बार विश्वविद्यालय ने छात्र एवं शिक्षकों को वित्त सहायता उपलब्ध कराते हुए विदेश में सेमिनार में सहभागिता के अफसर प्रदान किए हैं। विश्वविद्यालय के अनेकों भवनों का नवीनीकरण किया गया है। कई भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही सोलर ऊर्जा उत्पादन की व्यवस्था भी की गई है। विश्वविद्यालय के भारत एनसीसी एनएसएस के छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे छात्र छात्राओं को 42000 रुपए तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बुंदेलखंड की गौरव के साथ अब प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान सुदृढ़ करता जा रहा है। कुलपति ने इन सब उपलब्धियां के लिए विश्वविद्यालय परिवार आभार जताया। उन्होंने कहा कि जब सभी के सामूहिक प्रयास एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगते हैं तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा