सीएसजेएम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में प्रवेश का आखिरी मौका

 


कानपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। सीएसजेएम विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स और एम ए अर्थशास्त्र में प्रवेश प्रक्रिया आखिरी चरण में है। दोनों ही पाठ्यक्रमों की फीस 22400 रुपए प्रति वर्ष है और अर्थशास्त्र विषय में उद्यमशीलता तथा रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में संचालित अर्थशास्त्र विभाग में बी0ए0 ऑनर्स इन इकोनामिक्स तथा एम0ए0 (अर्थशास्त्र) पाठ्यक्रम संचालित है। मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि यह विषय वर्तमान समय में नित्य नये आयामों की ओर छात्रों को उनके भविष्य निर्माण में योगदान दे रहा है। इन पाठ्यक्रमों के द्वारा छात्र अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। वर्तमान समय में बी0ए0 (आनर्स) में 60 सीटे और एम0ए0 (अर्थशास्त्र) में 30 सीटें विश्वविद्यालय परिसर में है। दोनों ही पाठ्यक्रमों की फीस 22400 रुपए प्रति वर्ष है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एम0ए0 (अर्थशास्त्र) पाठ्यक्रम के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में प्रोजेक्ट कार्य और इन्टर्नशिप के माध्यम से छात्रों को विशेषज्ञता की ओर अग्रसर किया जाता है। यही उनके आगामी भविष्य निर्माण में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश