अष्टभुजा पहाड पर भूस्खलन, पत्थरों से पटा सीता कुंड
Jun 27, 2024, 21:18 IST
मीरजापुर, 27 जून (हि.स.)। विंध्य धाम के त्रिकोण पथ पर अष्टभुजा मंदिर के पास बने सीता कुंड पर हल्की बारिश के बीच पहाड़ का एक हिस्सा भर भराकर गिर पड़ा। इससे सीता कुंड पर लगे फर्श की टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गई। रात होने के कारण कोई भी भक्त वहां मौजूद नहीं था।
सीता कुंड मंदिर के पुजारी राजेश दूबे ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात में मंदिर बंद कर वे घर चले गए थे। रात्रि में पहाड़ का एक हिस्सा खिसक गया और बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े कुंड के चारों तरफ फैल गए। मान्यता है कि विंध्याचल धाम के त्रिकोण पथ पर माता सीता ने जहां विश्राम किया था, उस स्थल को सीता कुंड के नाम से जाना जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित