किन्नर अखाड़ा का भूमि पूजन 29 को
-किन्नर अखाड़ा में सामाजिक जनजागरूकता पर रहेगा जोर : आचार्य महामंडलेश्वर
प्रयागराज, 28 नवम्बर (हि.स.)। किन्नर अखाड़ा का महाकुम्भ में शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे से मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित संगम लोवर-भारद्वाज मार्ग स्थित प्लाट पर होगा। भूमि पूजन किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) के नेतृत्व में होगा।
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शिविर 15 दिसम्बर तक तैयार हो जाएगा। इस बार महाकुम्भ में किन्नर अखाड़ा के सभी पदाधिकारी, देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में शिष्य और कई देशों से बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। जो महाकुम्भ के दौरान शिविर में रहकर कल्पवास करते हुए संगम और गंगा स्नान करेंगे। भूमि पूजन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रानंद गिरी, महंत दुर्गादास महाराज सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे।
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान शिविर में सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया जाएगा, जिसमें स्वच्छ-दिव्य और भव्य महाकुम्भ, प्लास्टिक मुक्त, महिला सशक्तीकरण, छात्राओं के शिक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, यातायात जागरूकता सहित अन्य प्रमुख मुद्दे हैं। आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया कि मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, इसको रोकने के लिए जन जागरूकता लानी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र