माघ मेला : भूमि पूजन के साथ आचार्य बाड़ा में जमीन आवंटन शुरू

 


-दोनों पक्ष की सहमति के बाद मेला प्रशासन ने किया जमीन आवंटन शुरू

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। आचार्य बाड़ा के दोनों गुट के संत, महात्माओं ने आज सर्वसम्मति से जमीन आवंटन की सहमति के बाद भूमि पूजन किया और उसके बाद जमीन आवंटन शुरू हुआ। जमीन आवंटन माघ मेला क्षेत्र के गंगोली शिवाला मार्ग से शुरु हुआ।

आचार्य बाड़ा को जमीन आवंटन गंगोली शिवाला मार्ग, ओल्ड जीटी रोड के आगे तक किया जाएगा। इस अवसर पर सभी जगद्गुरू सहित संतों ने प्रसन्नता जताई और कहा कि जमीन आवंटन के साथ सभी संत, महात्मा शिविर लगाना शुरू कर देंगे, क्योंकि इस बार माघ मेले का पहला मुख्य स्नान पर्व तीन जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होने जा रहा है।इस दौरान आचार्य बाड़ा के जगदगुरू स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज, अखिलेशाचार्य, श्रीअनन्ताश्रम देवाचार्य, श्रीरामप्रपन्नाचार्य, जगदगुरू कुलशेखराचार्य, जगदगुरू नारायणाचार्य (शाडिल्य महाराज), जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य, जगदगुरू डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशल महाराज, मदन मोहनाचार्य, डॉ. कुशाचार्य, काशी नरेश सहित अन्य प्रमुख संत, महात्मा और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल हुए। जमीन आवंटन सर्वसम्मति से होने के बाद मेला प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है। उधर, मेलाधिकारी ऋषिराज ने कहा कि दण्डी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के जमीन आवंटन के बाद खाक चौक को रविवार से जमीन आवंटित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र