सर्किल रेट से चार गुना अधिक रकम देकर किसानों से ली जाएगी जमीन: जिलाधिकारी

 


कानपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अरौल व बहरामपुर गांव में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनवाने के लिए चिन्हित लगभग 90 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने के लिए ग्रामीणों से वार्ता के दौरान उन्होंने भूमि मालिकों से सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर अपनी भूमि सरकार को देने की बात कही।

औद्योगिक नगरी के नाम से विश्व विख्यात कानपुर शहर को उसकी खोई हुई विरासत वापस दिलाने के उद्देश्य से लगातार शासन और प्रशासन अग्रसर है। इसी क्रम में बिल्हौर तहसील के अरौल व बहरामपुर गांव की करीब 90 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों से बात करने के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कानपुर औद्योगिक विकास में पीछे न रह जाए। इसके लिए सरकार भूमि मालिकों को बेहतर दरों पर मुआवजा देकर अधिगृहीत जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से गांव व उसके आस-पास का विकास होगा, साथ ही ग्रामीणों को नौकरी और रोजगार जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए आम सहमति बनाना होगा। ताकि कानपुर नगर का भी चहुंमुखी विकास हो सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा,संबंधित गांव के प्रधान व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप