लालडिग्गी पार्क का होगा सुंदरीकरण, बनेगी फूड स्ट्रीट व ओपन थियेटर

 


गोरखपुर, 09 जून (हि.स.)। शहर का लालडिग्गी पार्क बहुत शीघ्र एक नए अंदाज में देखने को मिलेगा। नगर निगम इसका सुंदरीकरण कराने जा रहा है। 2024-25 में स्मार्ट सिटी योजना में इसको शामिल किया गया है। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा तथा वहां से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

लालडिगी पार्क का उद्घाटन 14 नवंबर वर्ष 1988 को हुआ था, तब गोरखपुर शहर नगर महापालिका हुआ करता था। केंद्रीय संचार मंत्री वीर बहादुर सिंह ने पार्क का उद्द्घाटन किया था। पार्क इतना भव्य बना था कि आसपास के जनपदों में उस समय इसके टक्कर में कोई न था। लालडिग्गी पार्क का सुंदरीकरण कुछ समय पहले अमृत योजना के तहत किया गया था। नगर निगम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी लिए इस पार्क को इस तरह बनाना चाहता है ताकि नगर निगम उससे कुछ आय भी अर्जित हो सके।

इस संबंध मे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि लालडिग्गी पार्क का सुंदरीकरण स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाएगा। यहां पर हर चीज के लिए एक जगह निर्धारित होगी। फूड कोर्ट, रंगमंच, फाउंटेन के साथ ही बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस पांडेय/राजेश