राइस मिल में काम करते समय मजदूर की मौत
कानपुर,17 फरवरी (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन रोड स्थित एक राइस मिल में काम करते समय शनिवार को एक मजदूर की जान चली गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतक के परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि शिवराजपुर में दासा नवादा गांव में स्थित जय मां दुर्गा राइस मिल में श्रमिक कृपा शंकर अग्निहोत्री (45) पुत्र राम शरण की काम करते समय गर्दन में पहने गमछा फंसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतक मूलतः कन्नौज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर गांव का निवासी था। वह अपने परिवार के साथ कानपुर में नदिया रोड वेद विहार उत्तरीपुरा में रह रहा था। स्थानीय पुलिस बल व फील्ड यूनिट टीम मौके पर मौजूद है। मृतक के परिजन भी आ गए हैं। परिजनों के आरोप को देखते हुए मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित