बड़ागांव में ट्रक से पत्थर उतारते समय दबकर मजदूर की मौत
वाराणसी,12 मई (हि.स.)। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में रविवार को ट्रक से पत्थर उतारते समय उसमें दबकर अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। हादसे से वहां हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पत्थरों के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त पचवनिया बबुरी जनपद चंदौली निवासी रामबरत (48) पुत्र दशरथ के रूप में हुई।
अहरक गांव में ट्रक पर लदे पत्थर को मजदूर उतार रहे थे। इसी दौरान अचानक पत्थरों का ढेर रामबरत पर गिर पड़ा और वह उसमें दब गया। यह देख साथी मजदूर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर वहां क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पत्थर हटवाकर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मजदूर के परिवार की माली हालत खराब देख लोगों ने आर्थिक मदद देने की मांग भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम