कुंए में गिरे गुलदार काे निकाल कर जंगल में छोड़ा
Aug 6, 2024, 19:41 IST
बिजनाैर, 06 अगस्त (हि.स.)। जनपद के धामपुर क्षेत्र के गांव भटियाना खुशहालपुर में एक किसान के खेत में बोरिंग के कुएं के भीतर गुलदार गिर गया। गुलदार की दहाड़ सुन ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गुलदार को कुएं से बाहर निकाल कर रामनगर के जंगल में ले जाकर छोड़ा।
वन क्षेत्र अधिकारी गोविंद राम गंगवार व टीम ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए वे रात में ही मौके पर पहुंचे। तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभाग की टीम ने बीस फीट गहरे कुएं के भीतर से गुलदार को जाल डालकर पकड़ा लिया गया। इसके बाद उसे पिंजरे में बंद कर रामनगर क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा