कुवैत से पत्नी को दिया तीन तलाक, पांच के खिलाफ रिपोर्ट

 


मुरादाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। महानगर के थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को दिए प्रार्थना पत्र में बिजनौर निवासी अपने पति, अपनी फुफेरी बहन व ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पति ने दस दिन पूर्व उसे कुवैत से फोन कर तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता का कहना है कि पति के कुवैत चले जाने के बाद ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मामले में एसपी ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना कटघर पुलिस को दिया। कटघर क्षेत्र के बरवारा मझरा निवासी महिला नाजरा परवीन ने बताया कि विगत 2 फरवरी को उसकी शादी जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा स्थित मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी रिजवान हुसैन से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमता अनुसार काफी दान दहेज दिया था। फिर भी पति रिजवान, ससुर वाजिद, सास सितारा व फूफेरी बहन तमन्ना आदि खुश नहीं थे।

आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि एक मार्च को उसका पति कुवैत चला गया और पांच मार्च को पति व ससुराल के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि उसे जानकारी मिली है कि उसका पति रिजवान पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है।

फुफेरी बहन तमन्ना ने धोखाधड़ी करके उसकी शादी कराई थी। 20 जुलाई को पति का फिर फोन आया और उसने महिला को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद ससुरालियों ने उसका दहेज का सामान भी बेच दिया। ससुरालियों ने विवाहिता से कहा कि अब हमारा तुम्हारा कोई सम्बंध नहीं है। घर आई तो हम तुझे जान से मार देंगे। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में एसपी के आदेश पर मंगलवार को पति, फुफेरी बहन सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में आरोपों की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र