कुश्ती में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवान सम्मानित

 
कुश्ती में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवान सम्मानित


कुश्ती के क्षेत्र में महिलाओं का आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण कार्य : डॉ. अजय पाठक

मुरादाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में शनिवार को कुश्ती में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सीनियर महिला पहलवानों को टीशर्ट

देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक और क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कुश्ती के क्षेत्र में महिलाओं का आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर इन्हें प्रेरित किया गया है कि वह आगे बढ़ें और जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

जिला कुश्ती संघ के सचिव पवन कुमार सिसोदिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी और ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव के प्रयास से खिलाड़ियों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध हो रहा है। इससे उनके खेल में निखार आएगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। आने वाले समय में शहर के पहलवान राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल