कुशीनगर बिजली विभाग की लापरवाही से गांधी चौक अधूरा

 


कुशीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)।

नगरपालिका और कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने संयुक्त योजना बनाई कि कसया के गांधी चौक को लखनऊ के अटल चौक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, किंतु इस योजना में सबसे बड़ी बाधा विद्युत लाइन,पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग बन गई है। विद्युत विभाग ने बजट का रोना रोकर हाथ खड़ा कर लिया तो नगरपालिका आगे आई और शिफ्टिंग के लिए 14 लाख का भुगतान कर दिया। भुगतान किए दो वर्ष हो गए पर विभाग ने आज तक शिफ्टिंग का कार्य पूरा नहीं किया। नतीजा 84 लाख लागत की गांधी चौक सुंदरीकरण परियोजना अधूरी है। दूसरी तरफ परियोजना की लागत बढ़ रही है। डीएम उमेश मिश्र ने विद्युत विभाग के एसी शीशपाल सिंह को एक सप्ताह का समय दिया है।

सुंदरीकरण योजना 24 माह पूर्व बनी थी। योजना के मूर्तरूप लेने से चौक की खूबसूरती निखरती और यातायात व्यवस्थित होता।

किंतु विद्युत विभाग 14 लाख के भुगतान के बावजूद पोल, ट्रांसफार्मर और लाइन शिफ्टिंग का कार्य नहीं कर पाया है। इस कारण नगरपालिका प्रशासन सुंदरीकरण कार्य शुरू नहीं करा पाया।

योजना में रोडवेज से गांधी चौक और गांधी चौक से अमिय चौक की सड़क को टू लेन सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, पाथ-वे, विक्टोरियन लाइट, स्ट्रीट व नियॉन लाइट, शोभाकार पौधे लगाने आदि कार्य होने थे।

नगरपालिका ने टू लेन सड़क, पाथ-वे, ड्रेनेज कार्य के लिए 50 लाख की कार्य योजना बनाई थी। जबकि विक्टोरियन लाइट लगाने के लिए कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण(कसाडा) को 20 लाख खर्च करना था। विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए 14 लाख का भुगतान अलग से किया गया था। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि

अधीक्षण अभियंता विद्युत को गुरुवार को तथ्यों के साथ प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। समीक्षा की जायेगी कि शिफ्टिंग का कार्य क्यों नहीं हुआ और समय सीमा निर्धारित कर कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / Siyaram Pandey