कुशीनगर में पीएम की एयर फ्लीट ने पूर्वाभ्यास किया
– एयरपोर्ट पर अगुवानी करेंगे राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
कुशीनगर, 03 मार्च (हि.स.)। ट्रांजिट विजिट पर बुधवार को कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयर फ्लीट का मंगलवार को पूर्वाभ्यास हुआ। एयर फ्लीट में शामिल वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने लैंड और टेक आफ कर सुरक्षा मानक को परखा। फ्लीट के एक हेलीकॉप्टर ने बिहार के बेतिया तक के एयर रुट की जांच की।
प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयेंगे और प्रोटोकाल की औपचारिकता के बाद हेलीकॉप्टर से बेतिया जायेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की अगुवानी करेंगे। इस दौरान प्रोटोकाल के दायरे में आने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
पूर्वाभ्यास के बाद एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में एडीजी डा. के एस प्रताप, डीआईजी जे रविंद्र गोंड, जिलाधिकारी उमेश मिश्र, एसपी धवल जायसवाल ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों, मजिस्ट्रेट, खुफिया, आईबी, एसपीजी की टीम के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के मानक के अनुरूप सभी तैयारियां देर शाम तक पूर्ण कर लेने पर चर्चा की। सेफ हाउस, अग्निशमन सुरक्षा, स्वागत, आतिथ्य के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा हुई और जिम्मेदारी और जबावदेही बताई गई। डीएम-एसपी ने स्थानीय उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेफ हाउस बनाने के साथ साथ सभी जीवनरक्षक प्रणाली को सक्रिय रखने और शाम तक सभी कार्य पूरा कर लेने की निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/मोहित