बुद्धिज़्म थीम पर कुशीनगर में बनेंगे तीन प्रवेश द्वार, 3.60 करोड़ की योजना तैयार
–प्रवेश के साथ बुद्धिज़्म की अनुभूति से भर उठेंगे पर्यटक
कुशीनगर, 06 जनवरी(हि.स.)। गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में दर्शनार्थ आने वाले देशी विदेशी पर्यटक जनपद में प्रवेश करते ही बौद्ध स्थली पर होने की अनुभूति से भर उठेंगे। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने इसके लिए अभिनव योजना तैयार की है। जिले की सीमा पर बुद्धिज़्म थीम पर आधारित प्रवेश द्वार बनाए जायेंगे। प्रत्येक द्वार की लागत 1.20 करोड़ आ रही है। तीनों पर 3.60 करोड़ खर्च होंगे। रात में द्वार डायनेमिक फसाड लाइट से जगमग होंगे। सभी द्वार अध्यात्म,धर्म, संस्कृति और बौद्ध वास्तुकला से पर्यटकों को परिचित करायेंगे। द्वार के निर्माण के लिए विभाग वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार कर रहा है।
प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए देवरिया,गोरखपुर जनपद की सीमा सहित फोरलेन के रास्ते पर बिहार सीमा पर स्थल का चयन किया गया है। इन तीनों रास्तों से विदेशी पर्यटक कुशीनगर आते हैं। बुद्ध के प्रथम उपदेश स्थल सारनाथ से पर्यटक देवरिया और गोरखपुर के रास्ते कुशीनगर आते हैं। ज्ञान प्राप्त स्थल बोधगया से पर्यटक गोपालगंज बिहार के रास्ते कुशीनगर की सीमा में प्रवेश करते हैं। बुद्ध की जन्म स्थल लुंबनी नेपाल से आने वाले पर्यटक गोरखपुर के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश करते हैं।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि द्वार बुद्ध के प्रिय शिष्य आनंद, महाकश्यप और अनिरुद्ध के नाम पर समर्पित होंगे। ’प्रवेश द्वार के लिए वास्तुकला ड्राइंग एवम् आगणन तैयार कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गई है। प्रवेश द्वार आकर्षक, भव्य और बौद्ध स्थापत्य कला का नमूना होगा’
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश