आचार संहिता पूर्व कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय का होगा शिलान्यास, तैयारियां शुरू
- प्रधानमंत्री नहीं अब मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
कुशीनगर, 05 मार्च(हि.स.)। लोकसभा आचार संहिता लागू होने के पूर्व कुशीनगर में गौतम बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। हालांकि अभी तिथि नहीं आई है किंतु प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व में प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होने का कार्यक्रम तय था, किंतु अब शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व एसपी धवल जायसवाल ने मंगलवार को निर्माण के लिए अधिगृहित भूमि का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कुशीनगर में 145 एकड़ भूमि पर कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण के प्रथम चरण के लिए निविदा भी जारी कर दी गयी है। शिलान्यास के बाद कृषि विश्वविद्यालय के निर्माण जोर पकड़ेगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने प्रस्तावित भूमि पर जनसभा कराए जाने के लिए नगरपालिका परिषद कुशीनगर को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने वीआईपी रूट के लिए बुद्धा घाट से देवरिया मोड़ पुल तक हिरण्यवती के तट का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व में यहां हुई जनसभाओं के बारे में जानकारी ली। सेफ हाउस के लिए स्थल का अवलोकन किया। जर्मन हैंगर लगाने को लेकर भी निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश