किसानों के आकर्षण का केंद्र होगा कुशीनगर का राज्यस्तरीय कृषि मेला

 




–किसानों को मिलेगी उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी

कुशीनगर, 07 मार्च(हि.स.)। संभावित 10-11 मार्च को कुशीनगर के मैत्रेय भूमि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गौतम बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास के कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कृषि मेला का भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कृषि मेले का उद्घाटन करने के साथ मेले में लगाए गए विभिन्न कंपनियों के स्टाल, प्रदर्शनी आदि का अवलोकन करेंगे।

मेले में कृषि से जुड़ी विभिन्न उत्पादक,विपणन कंपनियों, राज्य सरकार के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, अनुसंधान संस्थाएं, विशेषज्ञ कृषि वैज्ञानिकों की सहभागिता होगी। मेले में किसान कृषि उत्पादों, यंत्रों, खेती नवीन तकनीकी से रूबरू हो सकेंगे। किसान कृषि वैज्ञानिकों से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बातचीत में बताया कि विकसित तकनीकों को प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, प्रशिक्षण, किसान मेला आदि के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाता है। कृषि मेला इसी दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। मेले में किसान खेती किसानी को उन्नत बनाने की विधि के साथ साथ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, भंडारण, विपणन, प्रसंस्करण एवं कृषि से स्वरोजगार जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों से जानकारी ले सकेंगे। यह मेला देवरिया व कुशीनगर के किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। दोनों जिलों के किसानों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश