कुशाग्र हत्याकांड को लेकर कमिश्नर से मिले व्यापारी
कानपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। कुशाग्र हत्याकांड का कमिश्नरेट पुलिस ने भले ही खुलासा कर दिया हो लेकिन परिजनों के अलावा व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार से मिला और मांग की कि हत्यारोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और वह भी जल्द। इसके लिए फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाया जाए।
कानपुर में भले ही कुशाग्र के हत्यारे गिरफ्तार हो गए हों लेकिन इस प्रकरण से अभी भी लोगों में रोष व्याप्त है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर मृतक कुशाग्र के पड़ोसी, कई व्यापारी और कुशाग्र के मामा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर ये मांग की है कि इस मामले में कोई भी कोताही न बरती जाए।
हालांकि रिमांड मिलने के बाद आरोपितों से पुलिस लगातार पूछताछ कर साक्ष्य मजबूत कर रही है। ताकि आरोपितों को कोर्ट द्धारा किसी भी हाल में बख्शा न जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/दिलीप