महाकुम्भ 2025 : कुम्भ मेलाधिकारी ने की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 को भव्य स्वरूप देने के दृष्टिगत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने गुरूवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई तथा अगली शीर्ष समिति की बैठक हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की सूची पर भी चर्चा हुई। जिसे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति की बैठक में नगर निगम की 79 परियोजनाएं अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें सड़क एवं जल निकासी की 10, मार्ग प्रकाश के 51, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की 16, जल आपूर्ति की 1 तथा अस्थाई कार्यों की 1 परियोजनाएं सम्मिलित है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कटका तिराहे रोड पर कार्यों की गति धीमी पाए जान पर तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यों में लापरवाही पर मेलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत आंतरिक, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, बीपी सिंह पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए टीपीआईए से उन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही काटका रोड पर जीएसबी ग्रेडिंग की भी समस्या के बारे में अवगत कराए जाने पर टीपीआईए के एक्सपर्ट्स को आसपास के जीएसबी प्लांट पर जाकर वहां उसकी क्वालिटी चेक करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि अधिग्रहण सम्बंधित समस्याओं पर भी चर्चा की। सभी सम्बंधित तहसील के उप जिला अधिकारियों को सभी समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। आगामी माघ मेला 2023-24 में शौचालयों की क्वालिटी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत निविदा में भाग लेने वाले वेंडरों से आज उनके शौचालयों एवं यूरिनलों का डिस्प्ले भी किया गया। मेला प्राधिकरण की टीम जिसमें प्रभारी अधिकारी माघ मेला 2023-24 दयानंद प्रसाद, मेला प्राधिकरण विवेक चतुर्वेदी तथा मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने सभी वेंडरों द्वारा लगाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन