कुम्भ मेलाधिकारी ने अनुमोदित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कर दिये निर्देश
प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ-2025 को लेकर अब तक अनुमोदित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा गुरुवार को कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये।
कुम्भ मेलाधिकारी ने मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में आयोजित बैठक में जल निगम, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, पर्यटन विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी ने महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में जल छिड़काव के कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग हेतु एक मेकैनिज्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत जल छिड़काव में लगे सभी पानी के टैंकरो का जीपीएस के माध्यम से तथा इन कार्यों में लगे व्यक्तियों का ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में जल निगम द्वारा मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे तथा इसका पायलट प्रोजेक्ट आगामी माघ मेले में किया जाएगा। साथ ही जल निगम द्वारा क्रय किए जा रहे सभी उपकरणों का टी पी आई ए के माध्यम से औचित्य का परीक्षण कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी ने मेला प्राधिकरण के दोनों अपर मेला अधिकारियों को परियोजनाओं की गैप एनालिसिस करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्यटन स्थलों के सौंदरीकरण एवं वहां पर भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सके।
विजय किरन आनंद ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने बने ओवर ब्रिज की सर्विस लेन के चौड़ीकरण के लिए आज गवर्नमेंट ऑर्डर इशू हो गया है तथा टेंडर का कार्य प्रक्रिया पर है। शीघ्र ही दोनों सर्विस रोड को तीन लेन रोड में परिवर्तित करने हेतु कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश