मूवी के ट्रेलर की रिलीज पर कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस

 




लखनऊ, 16 अगस्त(हि.स.)। देश के विभिन्न सिनमा घरों में तीस अगस्त को एक साथ प्रदर्शित होने जा रही मूवी 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। मूवी के ट्रेलर की रिलीज पर कोलकाता पुलिस ने प्रोड्यूसर जितेन्द्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के लखनऊ स्थित मीना बेकरी एवं नक्खाश स्थित मकानों के पते पर नोटिस भेजा है।

कोलकाता के एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज की ओर से 41 ए सीआरपीसी के अंतर्गत नोटिस भेजकर जितेन्द्र त्यागी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाया है। नोटिस में तमाम बिन्दुओं को शामिल किया गया है, जिसके तहत नोटिस जारी हुई है। जितेन्द्र त्यागी को 18 अगस्त तक सूचना देकर कोलकाता के पुलिस स्टेशन में प्रस्तुत होना है।

वहीं मूवी का ट्रेलर देखने वाले लोगों में लव जेहाद, घुसपैठ, महिला हिंसा जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। मूवी में लव जेहाद के सीन को दर्शाया गया है, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे तमाम विषय बिन्दुओं का भी प्रदर्शन किया गया है। मूवी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद ही पठकथा लिखी है और इसे प्रोड्यूस जितेन्द्र त्यागी ने किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश