कोलकाता की घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Aug 18, 2024, 20:37 IST
मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रविवार की शाम को भारतीय युवा वर्ग संगठन ने कैंडल मार्च निकाला और एक श्रद्धांजलि सभा आयाेजित की। कैंडल मार्च में पीएमएस स्कूल से पीली कोठी तक निकले संगठन पदाधिकारियाें नेे छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व फांसी देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में सभी युवाओं ने मृतक छात्रा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का नेतृत्व एडवोकेट शुभम देशभक्त ने किया। इस दौरान तनिष्क बिंद्रा, आदित्य तनवर, हर्ष कुमार विनायक अग्रवाल आदि भारी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / प्रभात मिश्रा