कोली शेट्टी शिवकुमार धर्म के लिए जीवन समर्पित कर गौरक्षार्थ लड़ रहे वाराणसी से चुनाव

 


वाराणसी,08 मई (हि.स.)। तेलंगाना हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सियासी अखाड़े में उतर गए हैं। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गौकशी बंद कराने का संकल्प लेकर कोली शेट्टी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। कोली शेट्टी शिवकुमार का मानना है कि अगर हम लोग अभी भी सचेत होकर गौमाता की रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां गौमाता की कृपा से वंचित रह जाएंगी। कोली शेट्टी शिवकुमार दो वर्ष तक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के ट्रस्टी भी रह चुके हैं। साथ ही वे हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध त्रिशक्ति हनुमान देवस्थानम बोर्ड के महंत भी हैं। शेट्टी युग तुलसी पार्टी के संस्थापक भी हैं। वे हैदराबाद और आसपास के क्षेत्र में चार गोशाला का गौरक्षार्थ संचालन भी करते हैं। जिस गोशाला में मौजूद करीब 800 गायों का दूध नहीं निकाला जाता और गौवंश के लिए छोड़ दिया जाता है। शेट्टी ने गौवंश आधारित कृषि कार्य काे बढ़ावा देने के लिए किसानों को अब तक 600 गौ दान भी किया है। कोली शेट्टी पांच वर्ष से गौरक्षार्थ बड़े आंदोलन कर चुके हैं । कोली शेट्टी गौरक्षार्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं। कोली शेट्टी शिवकुमार तिरुपति बालाजी में नवनीत सेवा अभियानम के अंतर्गत बालाजी को शुद्ध मक्खन से भोग लगवाते हैं। शेट्टी कहते हैं कि अगर मैं चुनाव जीत कर सत्ता में आया तो सर्वप्रथम गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गौकशी बन्द करवा दूंगा और रिक्शा,टोयोटा व टेम्पों चालकों की धर्मपत्नी को प्रतिमाह 2100 रुपये प्रदान करूंगा। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कोली शेट्टी शिवकुमार का चुनाव में समर्थन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम