बरेली में कोहरा के चलते तीन वाहन आपस में टकराये, 28 घायल

 










बरेली, 26 दिसम्बर(हि.स.)। कोहरे के चलते जनपद में मंगलवार को हाफ़िज़गंज थाना क्षेत्र के सिंथरा गांव के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 28 लोग घायल हुए। इसकी वजह से बरेली-पीलीभीत हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया।

बरेली-पीलीभीत हाइवे पर सुबह घना कोहरा था। पीलीभीत डिपो की बस सवारियों को लेकर बरेली जा रही थी। सिंथरा गांव के पास रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर से ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच बरेली से पीलीभीत जा रही सवारियों से भरी इको कार भी बस से जा टकराई। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। काफी देर तक लोग एक दूसरे के अपनों कों तलाशते रहे। तीन वाहनों में सवार लगभग 28 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क हादसे की वजह से काफी दूर तक जाम लग गया था। पुलिस ने तीनों वाहनों को सड़क से हटाया। उसके बाद जाम को खुलवाया गया।

क्षेत्राधिकारी चमन छाबड़ा के मुताबिक, बरेली-पीलीभीत के हाफिजगंज हाईवे पर तीन वाहनों के टक्कर में 28 लोग घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/दिलीप