ज्ञान मनुष्य का तृतीय नेत्र: डॉ.रश्मि गोरे
कानपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। ज्ञान मनुष्य का तृतीय नेत्र है,जिसका मध्यम शोध है,यही जीवन की गुणवत्ता एवं राष्ट्रीय विकास का माध्यम है। यह बात शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय में आई क्यू एसी एवं शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के मौके पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.रश्मि गोरे ने कही।
उन्होंने कहा कि ज्ञान न होने से मनुष्य कुछ नहीं कर सकता है। मानव जीवन के लिए ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। यह जीवन की गुणवत्ता एवं राष्ट्रीय विकास आधार है। इस मौके पर शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की अधिष्ठाता डॉ. अनुराधा कालानी ने बताया कि शोध की सीमा ही नवीन शोध का अवसर देती है,यही ज्ञान यात्रा है।
प्रोफेसर सनसनवाल ने कहा की हमारे देश में अपार स्तरीय शोध का मूल कारण कक्षाओं में अपसारी एवं अभिसारी चिंतन का अभाव है।हमे अपनी शिक्षा प्रणाली को शोध उन्मुखी बनाना होगा।इसका एकमात्र उपाय अभ्यास है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नैसर्गिक नही है,इस बात का खयाल हमे ज्ञान की वैधता के संबंध में रखना होगा।
तत्पश्चात प्रोजेक्ट एवं कंसलटेंसी की अधिष्ठाता प्रोफेसर अंशु यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देती है तथा शोध समस्या एक सामाजिक समस्या है।
प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने शोधकर्ताओं एवं शोध निर्देशकों का आह्वान किया की वैज्ञानिक शोध एवं सामाजिक विज्ञान शोध में ज्ञान संप्रेषण में को बढ़ावा दें जिससे नीति निर्माण में शोध निष्कर्षों का उपयोग हो सके। हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति प्रश्न से शुरू होती थी हमें ऐसा वातावरण बनाना होगा जिसमे प्रश्न की प्रतिष्ठा हो।
इससे पूर्व शिक्षा विभाग, सीएसजेएमयू, आई क्यू ए सी एवं शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषयक 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया।आयोजन सचिव डॉ विमल सिंह ने प्रतिभागियों से विषय विशेषज्ञ, शोध मर्मज्ञ प्रोफेसर डी एन सनसनवाल का परिचय कराया।
आई क्यू ए सी के निदेशक प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की ये उत्कृष्ट कार्यशाला हमारे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ रत्नार्तुः मिश्र एवं प्रिया तिवारी ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सह आयोजन सचिव डॉ गोपाल सिंह,कोषाध्यक्ष डॉ बद्री नारायण मिश्र, डॉ तनुजा भट्ट,सुश्री प्रियंका मौर्य, डॉ कुंवर कुलदीप सिंह चौहान सहित अनेक शिक्षक,शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन