भारत को जानो पूरे भारत में अति लोकप्रिय : प्रमोद राम त्रिपाठी
-प्रान्तीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न
-वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद, कनिष्ठ में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम
प्रयागराज, 06 नवम्बर (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत द्वारा सोमवार को आयोजित प्रान्तीय भारत को जानो प्रतियोगिता में सभी विजयी टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त सचिव प्रमोद राम त्रिपाठी ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता पूरे देश में एक लाख प्रतियोगियों के बीच में कराई गई है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह पुस्तक पूरे भारत में अति लोकप्रिय हो चुकी है।
यह जानकारी डॉ उमेश प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय कल्याणी देवी (मंगलम) प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर, सर्वोदय नगर (संस्कार) द्वितीय और ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस (त्रिवेणी) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर गड़वाड़ा, प्रतापगढ़ प्रथम (विशाल), नेशनल इंग्लिश स्कूल, नया कटरा (मंगलम) द्वितीय, सेंट्रल अकेडमी झूंसी (तेजस्विनी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रांतीय महासचिव प्रयाग प्रांत सुनील धवन ने संचालन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा हम विद्यार्थियों में भारत की प्रत्येक जानकारी देते हैं, जो आज के समय में बहुत ही जरूरी है। प्रतियोगिता दो वर्ग कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में पीसी श्रीवास्तव व अमित श्याम के सहयोग से सम्पन्न हुई। जिसमें प्रयागराज की 12 शाखाओं ने और 10 विद्यालयों ने भाग लिया। गोविंद प्रसाद खंडेलवाल उपाध्यक्ष प्रयाग प्रांत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सदस्य पर्यावरण अरुण जायसवाल का भी सम्मान अंगवस्त्र व उपहार द्वारा हुआ।
प्रान्तीय अध्यक्ष निशा जायसवाल ने सभी का अभिवादन एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल, उदय भान, श्रीनारायण शुक्ला, गिरजा शंकर, उत्तम दास केसरवानी, मधुबाला श्रीवास्तव, अमित श्याम, पीसी श्रीवास्तव, कन्हैया अग्रवाल, अरविंद दरबारी, डॉ उमेश दत्त भट्ट, मनोज मिश्रा, सीमा सिंह, सीमा जयसवाल, राजश्री श्रीवास्तव, अनामिका दीप, मधु जायसवाल, हेमलता जायसवाल, गिरजा शंकर मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, राधेश्याम काडेल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात