मुरादाबाद में 11 से 13 मई तक 84 रेलगाड़ियां रद्द रहेगी

 








मुरादाबाद, 11 मई (हि.स.)। आम्बला रेल मंडल के अम्बाला-सनेहवाल रेलखंड में शंभू स्टेशन पर बीते एक माह से चल रहे किसानों आंदोलन के चलते ट्रेनों का रद्द होना, डायवर्जन, शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट जारी हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 11 मई से 13 मई के बीच 84 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। 101 ट्रेनों का रुट डायवर्जन होगा और 20 रेलगाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/बृजनंदन