किसान आंदोलन के कारण दो दिन में 30 ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 17 घंटे तक लेट चलीं

 
















मुरादाबाद, 20 मई (हि.स.)। अंबाला रेल मंडल के अंबाला कैंट-साहनेवाल रेलखंड के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रविवार व सोमवार को लगभग 30 ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 17 घंटे तक लेट होकर चलीं। इसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, एमपी- मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों की ओर जाने और आने वाली ट्रेने प्रभावित हुई हैं।

दरभंगा से पुरानी दिल्ली, समर स्पेशल 17 घंटे लेट चली, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे, अमृतसर से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 15 घंटे, आगरा कैंट से होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस 15 घंटे, अमृतसर से सहरसा, सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 13 घंटे, जम्मूतवी से गोरखपुर, गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 13 घंटे लेट है। हावड़ा से अमृतसर, हावड़ा अमृतसर मेल 13 घंटे, मुजफ्फरपुर से देहरादून, समर स्पेशल 10 घंटे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस, होशियारपुर से आगरा कैंट, आगरा कैंट एक्सप्रेस 3 घंटे, देहरादून से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस 8 घंटे, बाराणसी से भटिंडा समर एक्सप्रेस 7 घंटे, वाराणसी से जम्मूतवी, बेगमपुरा एक्सप्रेस घंटे लेट हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप