धोखाधड़ी कर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सरगना की संपत्ति कुर्क

 


बाराबंकी, 04 फरवरी (हि.स.)। धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने वाले सरगना की संपत्ति को पुलिस ने रविवार को कुर्क की है।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर देवा पुलिस व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अमेठी जनपद के रहने वाले वासुदेव यादव की एक करोड़ 44 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क की है।

आरोपित गिरोह का सरगना है। उसने अपने सहयोगियों की मदद से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनायी है। उसने कई लोगों को आवासीय भूमि देने तथा उनसे पहले ही पैसा लेकर रजिस्ट्री न करने जैसा अपराध किया है। आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति को कुर्क की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप