दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में किंग आफ मीरजापुर ने मारी बाजी
मीरजापुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किंग आफ मीरजापुर की टीम ने दिव्य शक्ति टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम किया।
दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में ताज विकलांग सेवा समिति की टीम किंग आफ मीरजापुर व मां वैष्णवी फाउंडेशन कछवां की टीम दिव्य शक्ति ने प्रतिभाग किया। किंग आफ मीरजापुर की टीम ने पहली पाली खेलकर 108 रन का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिव्य शक्ति टीम 88 रन ही बना पाई। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष अथवा 18 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजन एवं अन्य सभी मतदाता जिनका मतदाता पहचान पत्र अब तक नहीं बना है, वे बीएलओ अथवा तहसील से संपर्क कर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। यह सभी का संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण