खेत में पानी लगाने गए किसान की घर में मौत
बरेली, 14 दिसम्बर (हि.स.) । खेत से पानी लगाकर आ रहे किसान को ठंड लगी जिसके बाद किसान डीज़ल केन के ज़रिये आग जलाकर हाथ सेंकने लगा। इस बीच किसान की शाल में आग लग गईं जिससे किसान झुलस गया। किसान को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा। जहां किसान की इलाज के दौरान मौत हो गईं।
पीलीभीत के थाना बीसलपुर के बसरा निवासी नंद किशोर पुत्र किशन लाल का (40) खेती का काम करते थे। शव गृह पर मौजूद नंद किशोर के भाई शिव नंदन ने बताया कि बीते बुधवार कों नंद किशोर खेत में पानी लगाने गया था। खेत से पानी लगाने के बाद स्थानीय लोगों के मुताबिक नंद किशोर एक केन भी साथ लाया इस बीच वह घर में आग जलाकर अपने हाथ सेंक रहा था। इस दौरान वहां रखी डीजल से भरी केन गिर गई। जिससे नंदकिशोर गम्भीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद नंद किशोर कों जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान नंद किशोर की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक गंगवार/बृजनंदन