गन्ने के खेत में मिले गोवंश के अवशेष, हंगामा
बरेली, 22 नवम्बर (हि.स.) । एक तरफ योगी सरकार गोवंश पालकों के भरण पोषण में बढ़ोतरी कर रही है। वहीं दूसरी ओर गोवंश की हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
थाना मीरगंज क्षेत्र के सिधौली गोटिया में गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष मिले हैं गोवंश के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के मुताबिक गांव के दों युवक सिधौली गोटिया मार्ग से गन्ने के खेत से गुज़र रहें थे। गन्ने के खेत में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। जिसके बाद युवकों नें आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीण जुटने लगे और गोवंश अवशेषों की वीडियो बना ली। सूचना मिलते ही का डॉक्टर दीपशिखा अहिरवार समेत प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोकशी की घटना अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि काफी समय से गो तस्कर सक्रिय है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन