खेरिया गांव में आयोजित की गई ग्राम चौपाल

 




हरदोई, 15 दिसंबर (हि. स.)। विकास खण्ड हरियावां की ग्राम पंचायत खेरिया में ग्राम चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी निधि राठौर ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। ग्राम वासियों ने मुख्य रूप से बारात घर, अंत्येष्टि स्थल के निर्माण, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने एवं आयुष्मान कार्ड पेंशन किसान सम्मान निधि की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।

जिला विकास अधिकारी ने जल्द ही ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने एवं किसान सम्मान निधि हेतु कैंप लगाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण मुन्नू लाल, टीए आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान खेरिया दिनेश कुमार, आशुतोष आजाद एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम हुसैन, शिवकुमार बाजपेयी, रामकमल, पवन सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ अंबरीष/बृजनंदन