खेलों में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं: प्रो. चारू महरोत्रा
- गोकुलदास की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की विजयी शिक्षिकाएं सम्मानित
मुरादाबाद, 1 जून (हि.स.)। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय की खेलकूद समिति के तत्वाधान में बीती 8 मई को सम्पंन हुई महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षिका वर्ग में विजयी शिक्षिकाओं तथा प्रतिभागिता करने वाली शिक्षिकाओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने इस अवसर पर खेलो के महत्व को बतायास साथ ही उप प्राचार्या प्रोफेसर अंजना दास ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सबका उत्साहवर्धन किया।
डा. अंजना दास ने बताया कि महाविद्यालय में इंडोर खेलकूद प्रतियोगिताओं मे कैरम प्रतियोगिता, चेस प्रतियोगिता,बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं टेबल टेनिस प्रतियागिता संपन्न हुई थी स जिसमें कैरम में प्रथम स्थान डा. सुदेश एवं करुणा आनंद ने प्राप्त किया, चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रोफेसर सीमा अग्रवाल ने प्राप्त किया, बैडमिंटन में प्रथम प्रोफेसर अपर्णा जोशी रही। टेनिस में प्रथम अस्थाई प्रवक्ता सोनल शर्मा रहीं, प्रो मीनाक्षी शर्मा, प्रो अनुराधा सिंह, प्रो वंदना पांडेय, डा. प्रेमलता कश्यप, प्रो सीमा गुप्ता, प्रो प्रवीण सैनी ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. महरोत्रा ने महाविद्यालय के चतुर्थ कर्मचारी वर्ग के रामबाहादुर, कमलेश, प्रवेश, कान्ति एवं विनोद को भी सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का आयोजन खेल समिति संयोजिका प्रोफेसर कविता भटनागर ने एवं कार्यक्रम का संचालन खेल विभाग की इंचार्ज शिवानी गुप्ता ने किया।
समिति की सभी सदस्याओं में प्रो अंशु सारीन, प्रो किरन साहू, प्रो मीनाक्षी शर्मा, प्रो सीमा गुप्ता, प्रो आंचल गुप्ता, प्रो किरन त्रिपाठी, डा. सुनीति लता, रितु निर्वाल, प्रीति सिंह, डा. प्रीति पांडे, डा. सीमा मलिक आदि उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन