केजीके में मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र
मुरादाबाद, 19 मई (हि.स.)। केजीके महाविद्यालय मुरादाबाद के विधि विभाग में रविवार को मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सहभाग करने वाले सभी विधि विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
केजीके महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील चौधरी ने सभी विधि विद्यार्थियों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के तहत न्यायालय कक्ष में अपने पक्षकार की ओर से वाद प्रस्तुतीकरण के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की। केजीके काॅलेज विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुकृति त्यागी ने न्यायालय में अधिवक्ता द्वारा वाद प्रस्तुतीकरण से संबंधित विधि विद्यार्थियों को मूट कोर्ट के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियां समझाईं।
डाॅ. राजकुमार सोनकर तथा डाॅ. राजदेव सिंह ने सिविल तथा क्रिमिनल मामलों में अंतर बताते हुए विधि विद्यार्थियों को मुकदमे से संबंधित दस्तावेजों की तैयारी के विषय में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीयुत श्रीराम शर्मा विधि प्राध्यापक ने किया। प्रो.अजय कुमार सिंह, डा. विनय कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
इस अवसर पर वंशिका गुप्ता, सना परवीन, निधि गुप्ता, सदफ सैफी ,वैशाली पचौरी, शाइस्ता, दीप्ति, सलोनी कश्यप ,प्रेरणा संदीप, संजीव, जितेंद्र, दीपाली, शुभम, मोनू चंद्र रुखसार, प्रभात चंद्र टंडन जतिन चौधरी सौरभ पांडेय, संकेत शर्मा, आशय वर्मा, शिवम, सुनील कुमार, ताहिर हुसैन, धर्म सिंह ,जितेंद्र प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, अनुप्रिया गौतम, रितिका रस्तोगी आदि को प्रमाण पत्र बांटे गए।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/सियाराम