पूरी व्यवस्था को ही डिरेल करना चाहती है कांग्रेस : केशव प्रसाद मौर्य

 


लखनऊ, 9 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान की कड़ी निन्दा की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस पूरी व्यवस्था को ही डिरेल करना चाहती है। राहुल गांधी के अंतरराष्ट्रीय गुरु सैम पित्रोदा को बार-बार यह कहने की क्या ज़रूरत है कि पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी।

वहीं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि राहुल गांधी के मन में जो भी आता है वह कह देते हैं। उन्हें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार और मोदी सरकार का तुलनात्मक अध्ययन सामने रखना चाहिए था। राहुल गांधी की बातों का कोई आधार नहीं है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास दौरे पर हैं। वहां पर उन्होंने भारत में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी के बयान के बाद भारत में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव