झाड़ू का ताला खोलने की 15 मई को कोशिश करेंगे केजरीवाल
लखनऊ, 12 मई(हि.स.)। आम आदमी पार्टी का लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कोई नाम लेने वाला नहीं है। पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में तिहाड़ जेल से छूटे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल झाड़ू का ताला खोलने की कोशिश करेंगे। 15 मई को अरविन्द गठबंधन धर्म के तहत लखनऊ में जनसभा को सम्बोधित करते दिखायी देंगे।
अरविन्द केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद लखनऊ के पत्रकारपुरम स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मिठाईयों का वितरण हुआ था। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से केजरीवाल की जनसभा की मांग भी उठायी गयी थी। जिसको लेकर केजरीवाल की कोर टीम के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में बड़े महानगरों में चुनाव प्रचार कार्यक्रम में लखनऊ को जगह दे दी।
वैसे लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कहीं पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे है, कहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ घूम रहे हैं तो ज्यादातर कार्यकर्ता अपने घरों में चुपचाप बैठा है। ऐसे में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में थोड़ा बहुत जोश आने की उम्मीद लगायी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन