कायाकल्प योजना: सीएचसी चोलापुर का हुआ फाइनल एक्सटर्नल असेसमेंट

 


-सातवीं बार हुआ सीएचसी का असेसमेंट, छह बार मिल चुका है यह अवार्ड

वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले का मिनी जिला चिकित्सालय कहे जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोलापुर में कायाकल्प योजना वर्ष 2023-24 का आखिरी मूल्यांकन (फाइनल असेसमेंट) किया गया। एक्सटर्नल असेसमेंट के लिए टीम का निर्धारण क्वालिटी एश्योरेंस अनुभाग स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (एसपीएमयू)/ नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) लखनऊ डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉ मोहम्मद मुश्ताक और डॉ श्रेया सिंह ने किया। कायाकल्प के एक्सटर्नल असेसमेंट के लिए टीम ने सीएचसी में सभी प्रकार की सुविधाओं एवं साफ सफाई आदि का विधिवत निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बुधवार को बताया कि सीएचसी चोलापुर का यह सातवां कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट (फाइनल असेसमेंट) था। हर बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को जिले में प्रथम स्थान मिला है। जल्द ही वर्ष 2023-24 का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस साल सीएचसी में कई और नई सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की सुविधा मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब सीएचसी चोलापुर के पैथोलॉजी की सभी जांचों की रिपोर्ट मोबाइल पर ही एसएमएस के माध्यम से मरीजों को भेजी जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में हेल्थ एटीएम लग जाने से खून की कुछ बूंद सैंपल से ही 100 से अधिक प्रकार की जांच कुछ मिनट में ही कर दी जा रही है।

केन्द्र के अधीक्षक डॉ आर.बी. यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में 24 घंटे सातों दिन प्रसव की सुविधा, मरीज को भर्ती कर इलाज की सुविधा, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, टेली-मेडिसिन, फार्मेसी, एक्स-रे, ऑपरेशन एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी की सुविधा प्रतिदिन दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश