सीडीओ ने कौशल विकास समिति की बैठक ली
हरदोई, 27 जुलाई(हि.स.)। विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने जिला कौशल विकास समिति की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षओं के प्लेसमेंट पर विशेष जोर दिया जायें। 70 प्रतिशत से कम प्लेसमेंट वाले संस्थानों को भुगतान न किया जाये। प्रोजेक्ट प्रवीन के अंतर्गत छात्रों का प्रशिक्षण कराया जाये।
उन्होंने कहा कि जेलों में बन्द कैदियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाये। दीनदयाल कौशल विकास योजना में लक्ष्य के अनुरूप लक्षित आयुवर्ग के लोगों को प्रशिक्षित किया जाये। लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण न देने वाले ट्रेनिंग पार्टनर को कारण बताओ नोटिस जारी करें। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ऐसे कौशलों को चुना जायें, जिनकी बाजार में मांग अधिक हो। ट्रेनिंग पार्टनर को भुगतान को प्लेसमेंट से जोड़ा जाये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई व सम्बंधित ट्रेनिंग पार्टनर उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा