काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने संस्कृत के विद्यार्थियों को दिया वाद्य यंत्र
Sep 12, 2024, 21:47 IST
वाराणसी, 12 सितम्बर (हि.स.)। जिले के संस्कृत महाविद्यालयों एवं माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए गुरुुवार का दिन खास बन गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से विद्यार्थियों को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया गया।
न्यास परिषद के अनुमोदन के पश्चात श्री हनुमान संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौकाघाट, रानी पद्मावती तारा योगतंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय इंद्रपुर, शिवपुर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वाद्य यंत्रों का एक सेट (हारमोनियम, ढोलक, तबला, मंजीरा. ढपली) प्रदान किया। मंदिर न्यास ने छात्रों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए ये पहल की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी