काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुरूआत 03 दिसम्बर से,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वाराणसी,27 नवम्बर (हि.स.)। काशी सांसद प्रतियोगिता की श्रृंखला में काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिसम्बर से होगा। इसको लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन ओपेन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी अपना ऑनलाइन करा लें। प्रतियोगिता में अब तक 26463 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
प्रतियोगिता को लेकर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में अफसरों की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत 03 से 07 दिसम्बर तक न्याय पंचायत स्तर, 13 से 16 दिसम्बर तक विकास खंड स्तर तथा 03 से 09 दिसम्बर तक जोन एवं विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत, ब्लॉक, जोन एवं विश्वविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता से विजयी कलाकार ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बैठक में स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से महत्व दिये जाने पर जोर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी