कासगंज ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीते दो पदक
- जूडो प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीता
- महाविद्यालय प्रबंधन ने दी खिलाड़ियों को बधाई
कासगंज 29 फरवरी (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कासगंज केए कॉलेज के खिलाड़ियों ने जूडो प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि पर विजयी खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रबंधन ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत जूडो प्रतियोगिता में 81 किलोग्राम वजन वर्ग में तनिश ने रजत पदक जीता एवं 73 किलोग्राम वजन वर्ग में अनिल ने कांस्य पदक जीता। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन असम राज्य द्वारा गुवाहाटी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 22 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है। तनिश के पैर में चोट लगने के कारण नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक नहीं जीत पाए थे, लेकिन उनका चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के लिए के लिए हुआ था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रबंधकारिणी समिति समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।
प्रतियोगिता में दो पदक जीतने पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर, रजिस्ट्रार महेश कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कैलाश बिंद, क्रीड़ा परिषद के सचिव शाहनवाज खान, केए कॉलेज की प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार जैन, सहसचिव संतोष महेश्वरी, प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रूस्तगी, डॉ मिथिलेश वर्मा, डॉ बृजेंद्र यादव, डॉ राधाकृष्णन दीक्षित, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ उमेश कुमार यादव, डॉ. सबिस्ता अंजुम, डॉ. नरेश चंद्र भारद्वाज, छात्र प्रतिनिधि नवनीत मिश्रा, सोनी यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. मुनेंद्र सिंह चंदवारिया, डॉ. अंजना वशिष्ठ, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने खुशी जाहिर की है।
हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र सोनी/सियाराम