कासगंज से अयोध्या बस सेवा होगी शुरू, कायस्थ समाज ने जताई खुशी
कासगंज 04 मार्च (हि.स.)। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए कासगंज से बस सेवा शुरू होगी। पिछले दिनों कायस्थ समाज के लोगों ने यह मांग उठाई थी। रोडवेज के एआरएम को ज्ञापन दिया था। 11 मार्च से बस सेवा शुरू होने जा रही है। मांग पूरी होने पर कायस्थ बंधुओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और एआरएम को बधाई दी है।
कासगंज तीर्थ नगरी सोरों से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज द्वारा बस सेवा शुरू की जा रही है। 11 मार्च से रोडवेज विभाग यह सेवा शुरू करेगा। विभाग ने बस संचालन का रूटचार्ट जारी कर दिया है। सोरों, कासगंज होते हुए बस छिबरामऊ, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और फिर अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या तक बस संचालित करने के लिए कायस्थ समाज बंधुओ ने एआरएम अशोक कुमार को पिछले ज्ञापन दिया था।
कायस्थ समाज के ज्ञापन पर विभाग और प्रदेश सरकार ने मोहर लगा दी है। बस सेवा शुरू होने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने खुशी जताई है। डिपो के एआरएम ओम प्रकाश चौधरी को धन्यवाद दिया है।
खुशी व्यक्त करने वालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अलीगढ़ मण्डल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ, संरक्षक एड नारायण स्वरूप सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना, शांतनु चौधरी, जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, विजय सक्सेना, आदर्श सक्सेना, प्रवेंद्र सक्सेना व मीनू सक्सेना शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र सोनी/बृजनंदन